Posts

Showing posts from October, 2016

सर्जिकल स्ट्राइक पर हमारे देश के नेताओ को संदेह क्यों ?

      सर्जिकल स्ट्राइक पर हमारे देश के  नेताओ को संदेह क्यों ? पीओके में 28 तारीख को हुए सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जहाँ भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजित देश घोषित करने के लिए अपने पक्ष को मजबूत कर लिया है, और जो आतंकवादी बॉर्डर से भारत में घुसने वाले थे वह सब आतंकवादी डर के कारण बॉर्डर से पाकिस्तान में वापस भाग गये।        जिस कार्यवाही से पाकिस्तान की सेना इतनी भयभीत हुई की उसने अपनी 5 बटालियन जिसमे की 600-900 सैनिक होते है ,उन सब ने बॉर्डर की ओर कूच किया। जिस कार्यवाही के बाद वहाँ की सरकार ने एक दिवसीय संसद केवल भारत के द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करने के लिए बुलाई।  जिस पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की बात सुनकर वहां के नेता अपनी मर्यादा से ज्यादा खराब शब्दो का उपयोग भारत के खिलाफ कर रहे है , वहां के मीडिया पाकिस्तान के मिसाइलो और सैन्य ताकत के बारे में दिन रात रिपोर्ट दिखा रही है , जिसमे वह बता रहे है ,की उनकी अलग -अलग दूरी  (जैसे 1000 ,2000 ,3000 ) की मिसाइल के निशाने भारत के...

भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्ते

  भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्ते बॅटवारे के बाद से ही दोनों देशो के रिश्ते ख़राब होने लगे थे लेकिन उरी हमले के घाव और भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तो को और अधिक जटिल बना दिया है   । सन 1947 में बॅटवारे के समय भारत से अलग हुआ हिस्सा जो बाद में पाकिस्तान बना उस अलगाव के समय किसी ने सोचा भी नही था ,की घर के बॅटवारे में अलग हुआ हिस्सा पाकिस्तान आज हमारा सबसे बड़ा दुश्मन बनेगा।  पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते समय -समय पर बनते और बिगड़ते रहे।  भारत की हर सरकार ने पाकिस्तान के साथ समय -समय पर संबंध मजबूत करने की कोशिश की लेकिन हर बार पाकिस्तान ने भारत के साथ विश्वासघात हुआ।                                       अगर बात करे मौजूदा सरकार के समय की सबसे बड़ी आतंकवादी घटना की तो हमें उरी हमला सबसे पहले याद आता है , आये भी क्यों नही इस घट...