Posts

Showing posts from December, 2017

तीन तलाक़ बिल : महिला अधिकार या वोट बैंक राजनीति

Image
दिल्ली।  आजाद भारत के सबसे बड़े महिला अधिकार बिल यानी की  मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017  को गुरुवार (28 दिसंबर) को मोदी सरकार के क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में पेश किया। विधियक के लोकसभा में पेश होने के बाद इसे सरकार ने 246 वोटो के साथ पास करा लिया।   मंत्री जी ने बिल पेश करते समय महिला अधिकारों, महिला सुरक्षा, जेंडर जस्टिस और ना जाने कितने ही बेहतरीन शब्दों का उपयोग कर बिल को सार्थक बनाने की कोशिश की और सर्व सहमति से बिल को पास करने के लिए सदस्यों से गुज़ारिश भी की।  रविशंकर जी ने अपना काम बेहतरीन तरीके से किया और लोकसभा में पास करा लिया।   बिल पास जो जाने पर बीजेपी समेत देश भर में लोगो ने खुशियाँ मनाई। बीजेपी के बड़े-बड़े नेता, मंत्री प्रेस को इंटरव्यू देकर अपनी और अपनी पार्टी की तारीफ़ कर रहे है।  कोई कह रहा ही की वोट बैंक के लिए इसे अभी तक पास नहीं किया गया।  शायरा बानो से लेकर शाह बनो तक का सबका उदहारण दिया जा रहा है।   एक तरफ बीजेपी जहां बिल पास कराने के बाद खुश हो रह...