"नोटबंदी से जनता परेशान या कालाधन वाले " ?
"नोटबंदी से जनता परेशान या कालाधन वाले " ? सरकार ने पाँच सौ और एक हजार के नोट बंद कर कालाधन वालो को जोरदार झटका दिया , और साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया। तारीख -8/11/2016 , समय 8:00 pm प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन का कार्यक्रम , सबको लगा सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी लगातार होते सीजफायर और शहीद होते सैनिक के लिए सरकार पाकिस्तान को और मजबूत जवाब देगी , लेकिन समय ,तारीख सब वही लेकिन , पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक को देश के प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 के नोटों पर कर दिया। इस अचानक हुई स्ट्राइक के कारण लोगो को कुछ समझ आता ,तब तक वह चार घंटे बीत चुके थे जो उन्हें मोहलत के लिए मिले थे। चार घंटे के बाद जो देशभर में परेशानी हुई उसे हम सब ने टी.वी , न्यूज़पेपर , सोशल मीडिया पर देखा। ...
teen talaq is good for muslim womens
ReplyDelete