क्या त्रिकोणीय होगा दिल्ली का 2019 विधानसभा चुनाव ?

नई दिल्ली. सोमवार शाम को केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया. तारीखों के ऐलान के बाद से सभी पार्टीयों नें अपनी-अपनी जीत कर दावा करते हुए चुनावीं रण में जाने के लिए ताल ठोक दी है. दिल्ली विधानसभा के चुनाव इस बार भाजपा, आप और कांग्रेस तीनों ही पार्टीयों के लिए अहम हैं. एक ओर जहां अरविंद केजरीवाल अपनी सरकार के कामकाज के नाम पर जनता के बीच जा रहे हैं, वहीं भाजपा और कांग्रेस केजरीवाल सरकार पर विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जनता के बीच जा रही है. इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच कौन दिल्ली की गद्दी पर काबिज़ होगा यह तो 11 फरवरी को ही पता चलेगा ? 2015 विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल किया था, वही भाजपा को सिर्फ 3 सीटें मिली और 15 साल राज करने वाली कांग्रेस पार्टी को 0 सीटें मिली. 2015 विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में शामिल सभी मुद्दो को पूरा करते हुए राज्य में शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, पानी क...