इंदौर से 8 बार की सासंद सुमित्रा महाजन ने चुनाव लड़ने से किया इनकार









इंदौर. लोकसभा स्पीकर और ताई के नाम से फेमस इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. ताई ने कहा कि, पार्टी  ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार का नाम इंदौर से ऐलान नहीं किया है. शायद पार्टी में असमंजस्य कि स्थिति है कि किसे उम्मीदवार बनाया जाए. इसलिए मैं खुद ही ऐलान कर रही हूं की मैं अब लोकसभा चुनाव नहीं लडुगी.
दरअसल भाजपा ने 75 पार सभी उम्मीदवारों को दरकिनार कर दिया है, और माना जा रहा था कि पार्टी इस बार सुमित्रा महाजन को उम्मीदवार नहीं बनाएगी क्यों कि वह भी 75 पार की लिस्ट में आ गई थी. बता दे कि पार्टी ने पहले ही लालकृष्ण  आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी को टिकट ना देकर जाहिर कर दिया है की पार्टी अब सिर्फ युवा उम्मीदवारों को ही मौका देने जा रही है.


Comments

Popular posts from this blog

"नोटबंदी से जनता परेशान या कालाधन वाले " ?

"क्या make in india - made by china को टक्कर देगी "?.