Posts

क्या त्रिकोणीय होगा दिल्ली का 2019 विधानसभा चुनाव ?

Image
नई दिल्ली. सोमवार शाम को केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया. तारीखों के ऐलान के बाद से सभी पार्टीयों नें अपनी-अपनी जीत कर दावा करते हुए चुनावीं रण में जाने के लिए ताल ठोक दी है. दिल्ली विधानसभा के चुनाव इस बार भाजपा, आप और कांग्रेस तीनों ही पार्टीयों के लिए अहम हैं. एक ओर जहां अरविंद केजरीवाल अपनी सरकार के कामकाज के नाम पर जनता के बीच जा रहे हैं, वहीं भाजपा और कांग्रेस केजरीवाल सरकार पर विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जनता के बीच जा रही है. इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच कौन दिल्ली की गद्दी पर काबिज़ होगा यह तो 11 फरवरी को ही पता चलेगा ? 2015 विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल किया था, वही भाजपा को सिर्फ 3 सीटें मिली और 15 साल राज करने वाली कांग्रेस पार्टी को 0 सीटें मिली. 2015 विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में शामिल सभी मुद्दो को पूरा करते हुए राज्य में शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, पानी क...

रेप को भी सांप्रदायिक बनाता आईटी सेल?

Image
नई दिल्ली. क्या रेप जैसे जघन्य अपराध को भी सांप्रदायिकता के नाम पर भ्रमित किया जा सकता है ?    शायद आप सभी का जवाब होगा नहीं, क्यों यह एक ऐसा अपराध हैं जो किसी धर्म, जाति से नहीं जुड़ा होता हैं बल्कि यह अपराध पुरे मानवीय समाज को बदनाम करने का काम करता हैं. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर का रेप कर उसे जला देने की शर्मनाक घटना ने एक बार फिर से मानवीय समाज को बदनाम करने का काम किया हैं. इस घटना के बाद से देश में एक फिर से निर्भया कांड़ की चर्चा होने लगी हैं. लेकिन इस घटना पर जो राजनीतिक बयानबाजी हुई उससे एक बार फिर से आईटी सेल को मौका मिल गया कि वह इस घटना को सांप्रदायिक रंग में रंग दे, जिससे की लोगों को भ्रमित किया जा सके. बीजेपी के हैदराबाद से विधायक टी राजा सिंह ने इस पुरे मामले को धर्म से जोड़ते हुए ट्वीट किया, उसके बाद कई नेताओं ने इस पुरे मामले को धर्म से जोड़ते हुए बयान दिए. हालांकि हैदराबाद पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस मामले को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए क्यों कि इस वीभत्स अपराध में शामिल होने वाले लोग किसी एक धर्म के नहीं है. ल...

इंदौर से 8 बार की सासंद सुमित्रा महाजन ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

Image
इंदौर. लोकसभा स्पीकर और ताई के नाम से फेमस इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. ताई ने कहा कि, पार्टी  ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार का नाम इंदौर से ऐलान नहीं किया है. शायद पार्टी में असमंजस्य कि स्थिति है कि किसे उम्मीदवार बनाया जाए. इसलिए मैं खुद ही ऐलान कर रही हूं की मैं अब लोकसभा चुनाव नहीं लडुगी. दरअसल भाजपा ने 75 पार सभी उम्मीदवारों को दरकिनार कर दिया है, और माना जा रहा था कि पार्टी इस बार सुमित्रा महाजन को उम्मीदवार नहीं बनाएगी क्यों कि वह भी 75 पार की लिस्ट में आ गई थी. बता दे कि पार्टी ने पहले ही  लालकृष्ण   आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी को टिकट ना देकर जाहिर कर दिया है की पार्टी अब सिर्फ युवा उम्मीदवारों को ही मौका देने जा रही है.

तीन तलाक़ बिल : महिला अधिकार या वोट बैंक राजनीति

Image
दिल्ली।  आजाद भारत के सबसे बड़े महिला अधिकार बिल यानी की  मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017  को गुरुवार (28 दिसंबर) को मोदी सरकार के क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में पेश किया। विधियक के लोकसभा में पेश होने के बाद इसे सरकार ने 246 वोटो के साथ पास करा लिया।   मंत्री जी ने बिल पेश करते समय महिला अधिकारों, महिला सुरक्षा, जेंडर जस्टिस और ना जाने कितने ही बेहतरीन शब्दों का उपयोग कर बिल को सार्थक बनाने की कोशिश की और सर्व सहमति से बिल को पास करने के लिए सदस्यों से गुज़ारिश भी की।  रविशंकर जी ने अपना काम बेहतरीन तरीके से किया और लोकसभा में पास करा लिया।   बिल पास जो जाने पर बीजेपी समेत देश भर में लोगो ने खुशियाँ मनाई। बीजेपी के बड़े-बड़े नेता, मंत्री प्रेस को इंटरव्यू देकर अपनी और अपनी पार्टी की तारीफ़ कर रहे है।  कोई कह रहा ही की वोट बैंक के लिए इसे अभी तक पास नहीं किया गया।  शायरा बानो से लेकर शाह बनो तक का सबका उदहारण दिया जा रहा है।   एक तरफ बीजेपी जहां बिल पास कराने के बाद खुश हो रह...

"नोटबंदी से जनता परेशान या कालाधन वाले " ?

    "नोटबंदी से जनता परेशान या कालाधन वाले " ?  सरकार ने पाँच सौ और एक हजार के नोट बंद कर कालाधन वालो को जोरदार झटका दिया , और साथ ही देश की अर्थव्यवस्था  को  भी मजबूत किया।           तारीख -8/11/2016  , समय 8:00 pm प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन का कार्यक्रम , सबको लगा सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी लगातार होते सीजफायर और शहीद होते सैनिक के लिए सरकार पाकिस्तान को और मजबूत जवाब देगी , लेकिन समय ,तारीख सब वही लेकिन , पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक को देश के प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 के नोटों पर कर दिया।  इस अचानक हुई स्ट्राइक के कारण लोगो को कुछ समझ आता ,तब तक वह चार घंटे बीत चुके थे जो उन्हें मोहलत के लिए मिले थे।  चार घंटे के बाद जो देशभर में परेशानी हुई उसे हम सब ने टी.वी , न्यूज़पेपर , सोशल मीडिया पर देखा।                              ...

"क्या make in india - made by china को टक्कर देगी "?.

 "क्या make in india - made by china को टक्कर देगी "?.  हमारे देश का पुराना नारा --  " हिंदी चीनी भाई -भाई " , और नये ज़माने  का नारा -- "चीनी समान खरीदो मत भाई "    ।         जी हाँ , भारत और चीन पाकिस्तान के अलग होने के बाद सबसे अच्छे मित्र थे , हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री तो चीन के बहुत बड़े मुरीद थे , कि वह चीन पर इतना विश्वास करते थे की चीन सेना के भारत सीमा में घुस कर अपने टेंट लगाने के बाद भी उन्होंने कोई कदम नही उठाया , जिसका फल स्वरूप हमें अपना हिस्सा चीन को देना पड़ा । खैर हमारे पूर्वजो ने उस समय में जो कर सकते थे , वह उन्होंने किया ,  क्योकि उस समय हमारा देश बेहद गरीब , बेरोजगार , भूखमरी से ग्रसित था और छोटी सी सैन्य ताकत से कुछ भी नही किया जा सकता था।                   लेकिन हम भारतीयों की इच्छा-शक्ति ही थी की आज भारत ,  चीन समेत सभी विकसित देशो को कड़ी टक्कर दे रहा है।                  भारत आज हर  क...

सर्जिकल स्ट्राइक पर हमारे देश के नेताओ को संदेह क्यों ?

      सर्जिकल स्ट्राइक पर हमारे देश के  नेताओ को संदेह क्यों ? पीओके में 28 तारीख को हुए सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जहाँ भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजित देश घोषित करने के लिए अपने पक्ष को मजबूत कर लिया है, और जो आतंकवादी बॉर्डर से भारत में घुसने वाले थे वह सब आतंकवादी डर के कारण बॉर्डर से पाकिस्तान में वापस भाग गये।        जिस कार्यवाही से पाकिस्तान की सेना इतनी भयभीत हुई की उसने अपनी 5 बटालियन जिसमे की 600-900 सैनिक होते है ,उन सब ने बॉर्डर की ओर कूच किया। जिस कार्यवाही के बाद वहाँ की सरकार ने एक दिवसीय संसद केवल भारत के द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करने के लिए बुलाई।  जिस पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की बात सुनकर वहां के नेता अपनी मर्यादा से ज्यादा खराब शब्दो का उपयोग भारत के खिलाफ कर रहे है , वहां के मीडिया पाकिस्तान के मिसाइलो और सैन्य ताकत के बारे में दिन रात रिपोर्ट दिखा रही है , जिसमे वह बता रहे है ,की उनकी अलग -अलग दूरी  (जैसे 1000 ,2000 ,3000 ) की मिसाइल के निशाने भारत के...